
मोहनलालगंज, लखनऊ।पुरसेनी गांव में शनिवार तड़के दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीमती कान्ति देवी (उम्र लगभग 35 वर्ष) पत्नी दिनेश कुमार गौतम की शनिवार सुबह विषैले सर्प ने डस लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय सांसद आर.के. चौधरी गांव पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।सांसद के साथ मोहनलालगंज के पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने बताया कि मृतक परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज को फोन पर सूचना दी तथा सरकार द्वारा सर्पदंश से मृतक के परिजनों को मिलने वाली आर्थिक सहायता जल्द दिलाने का भरोसा दिलाया।शोक प्रकट करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों के साथ गांव के दर्जनों लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं और जनजागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।