
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में कांहा उपवन वैली के नाम से प्लाटिंग कर बिल्डर भाईयो ने कई साल पहले सैकड़ो प्लाट बेचे थे,लेकिन सालो बीत जाने के बाद भी काफी खरीददारो को प्लाटो पर कब्जा नही दिया।गुरूवार को दो पीड़ित खरीददारो की शिकायत पर पुलिस आरोपी बिल्डर भाईयो पर पैसे हड़पने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।पहली शिकायत पुलिस से करते हुये रिटायर्ड सैन्यकर्मी निलाम्बर झा ने करते हुये बताया एच के इंफ्रा विजन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक प्रमोद कुमार उपाध्याय व विनोद कुमार उपाध्याय निवासी 11बी/25 सेक्टर तीन आवास विकास योजना से मोहनलालगंज कस्बे में कान्हा उपवन के नाम से की गयी प्लाटिंग में 2019 में 1500वर्गफिट प्लाट खरीदा था लेकिन अब तक बिल्डर भाईयो ने प्लाट पर कब्जा नही दिया।दूसरी शिकायत सहजानंद पांडे निवासी कैलाशपुर आलमबाग ने पुलिस से करते हुये कांहा उपवन प्लाटिंग साइड में 2021 में 1250वर्गफिट खरीदा था लेकिन काफी कहने के बाद भी प्लाट पर अब तक कब्जा नही दिया ओर फोन उठाना बंद कर दिया बिल्डर के आफिस जाने पर कर्मचारी अभद्रता कर भगा देते है।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया पीड़ितो की शिकायतो पर आरोपी बिल्डर भाईयो पर पैसे हड़पने समेत अन्य धाराओ में दो मुकदमें दर्ज किये गये है।बीते एक सप्ताह में भी प्लाट पर कब्जा ना देने के सात मुकदमें दर्ज हुये है।