पुलिस ने तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही किये जाने की कही बात
लालगंज(रायबरेली)।आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी के नाम पर कई युवक युवतियों से ठगी की गई।आरोपियों ने युवकों से अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर ढ़ाई-ढ़ाई हजार रुपए ठग लिए।26 मार्च को जब युवक नियुक्ति पत्र लेने आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना पहुंचे तब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला।नगर के स्टेशन रोड़ मोहल्ला निवासी शैलेंद्र,पूरे देवी मोहल्ला की रागिनी,शांती नगर के संजय ने बताया कि आरोपी खुद को आरेडिका का कर्मचारी बताकर उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी देने के नाम पर व्हाट्सएप के जरिए शैक्षिक कागजात मंगाए।अनुभव नहीं होने पर उनसे अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्यूआर कोड़ भेज कर ढ़ाई हजार रुपए मंगा लिए।उन्हें 26 मार्च को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के गेट नंबर तीन पर मिलने के लिए कहा।पीड़ितों ने बताया कि जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो वहां पर तीस से पैंतीस युवक पहले से खड़े थे।जिनमें कस्बा सहित बछरांवा,अमेठी,रायबरेली,
डलमऊ के युवक युवतियां शामिल थे।गेट पर देर तक इंतजार के बाद जब कोई नहीं आया तो फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया।थोड़ी देर बाद आरोपियों के फोन स्विच ऑफ आने लगे।तब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला।पीड़ित युवकों ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी है।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।