
तिलोई तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीखीपुर में शुक्रवार दोपहर को अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। तेज हवा की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और कई सैकड़ो बीघा फसल जलने लगी। दमकल विभाग को सूचना दी गई, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जाती करीब दर्जनों किसानों की सैकड़ो बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई।विवरण के अनुसार भीखीपुर में गेहूं के खेतों में लगी आग से गांव में अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग को सूचना देने के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण खेतों की ओर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। ग्रामीणों ने गेहूं की फसल को पत्तो व पानी धूल आदि से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।इस संबंध में एसडीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मियों की टीम बनाकर मौके पर भेजा गया है। टीम क्षति का आकलन कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार क्षतिपूर्ति दिलाई जाएगी।