
स्थानीयों ने कस्बे में लगने वाले भीषण जाम की समस्या सहित अन्य समस्याओं से कराया अवगत
मंत्री ने समस्याओं के जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन
लालगंज(रायबरेली)।उत्तर प्रदेश शासन में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर के शुक्रवार को कस्बा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इस दौरान लोगों ने उन्हें कस्बे में लगने वाले भीषण जाम की समस्या सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया।मंत्री ने समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। नगर विकास मंत्री राकेश राठौर लखनऊ से चलकर फतेहपुर की ओर जा रहे थे।दोपहर करीब डेढ़ बजे वह महेश खेड़ा मोहल्ला में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता रामआसरे मुंशी से मुलाकात करने पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।इससे पहले दयाशंकर साहू,सतीश महाजन,श्याम साहू,संजय गुप्ता,सत्यम गुप्ता,बउवन गुप्ता,गोपालजी गुप्ता,अमन सोनी,रोहित सोनी,शीलू त्रिवेदी,कौशलेंद्र कंचन,शिवम गुप्ता,अंकुर,राहुल,आकर्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं सहित अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की लालगंज इकाई के पदाधिकारियों ने नगर विकास राज्य मंत्री का स्वागत किया।संरक्षक अनिल अग्रहरी,नगर अध्यक्ष सतीश महाजन,महामंत्री राहुल गुप्ता,कोषाध्यक्ष दीपेंद्र रस्तोगी,गोल्डी,रामसन,अनिल आदि लोग मौजूद रहे।
दोसर वैश्य समाज के लोगों ने काशी तालाब की बाउंड्रीवॉल गिराए जाने को लेकर दिया ज्ञापन
नगर विकास मंत्री राकेश राठौर के कस्बा पहुंचने पर दोसर वैश्य समाज के लोगों ने बृहस्पतिवार को काशी धर्मशाला परिसर के पक्के तालाब की बाउंड्रीवॉल गिराए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।संयुक्त रूप से दिए गए ज्ञापन में दोसर वैश्य काशी धर्मशाला को पुरानी धरोहर बताते हुए उसके संरक्षण की मांग की।कहा कि धरोहर पर कब्जे की नीयत से तालाब की बाउंड्री वॉल गिरा दी गई।नगर निवासी विमल गुप्ता,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता,गोपालजी गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता,अशोक कुमार गुप्ता,पीके गुप्ता,राणा प्रताप गुप्ता,अंकुर गुप्ता सहित कई लोगों ने स्वहस्ताक्षरित ज्ञापन देकर बताया कि वार्ड नंबर 12 के काशी धर्मशाला व काशी तालाब का करीब 110 वर्षों से संरक्षण पर रख रखाव का काम दोसर वैश्य समाज कर रहा है।1960 और फिर 2014 में वैश्य समाज ने धर्मशाला व तालाब का जीर्णोद्धार कराया।कहा कि राजनीतिक विद्वेष के कारण बृहस्पतिवार को बिना किसी सहमति और अनुमति के नगर पंचायत की जेसीबी ने तालाब पर बने 110 वर्ष पुराने निर्माण को गिरा दिया।जिससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है और सामाजिक तनाव की स्थिति बन गई है।सभी ने एक स्वर में मंत्री से सामाजिक धरोहर को संरक्षित कराने की मांग की।मंत्री ने पूरे प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राजनीति न करने की दी सलाह
पूरे प्रकरण को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर अपना पक्ष रखा।उन्होंने नगर वासियों को संबोधित अपनी पोस्ट में लिखा कि कुछ लोग अपने निजी राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए उनके घर के सामने आकर धरना प्रदर्शन किया।उनके विरुद्ध तथ्यहीन और घटिया नारेबाजी की गई।नगर पंचायत के दो तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए शासन की ओर से प्रस्ताव पास हुआ।जिसमें काशी तालाब (पक्का तालाब) के सौंदर्यीकरण के प्रथम चरण में एक साल पहले साफ सफाई कराई गई थी,तब कोई विवाद नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि काशी तालाब राजस्व अभिलेखों में राजा शिवगढ़ के नाम दर्ज है।उन्होंने नगर पंचायत को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया है।भावुक अपील करते हुए लिखा कि वह भी वैश्य समाज की बेटी हैं।समाज से भावनात्मक लगाव स्वाभाविक है।निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए वैश्य समाज को बांटने वाले लोग मर्यादा में रहें।