कई किलोमीटर तक पीछा कर स्कॉर्पियो में टक्कर मारने की कोशिश, पुलिस ने शुरू की जांच
लखनऊ। रायबरेली हाईवे पर गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब कार सवार हमलावरों ने एक समाजसेवी व पत्रकार की कार का कई किलोमीटर तक पीछा कर टक्कर मारने की कोशिश की। विरोध होने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पीजीआई क्षेत्र के ईश्वरीखेड़ा निवासी पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी गुरुवार शाम अपने साथी हिमांशु रावत के साथ सर्विस सेंटर से अपनी स्कॉर्पियो लेकर मोहनलालगंज स्थित बीसीसी हाइट्स में अपने प्लॉट पर जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की काली थार, सफेद सफारी और एक अन्य कार सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया।समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि बीसीसी हाइट्स मोड़ पर पहुंचते ही हमलावरों ने उनकी स्कॉर्पियो में पीछे से टक्कर मारने की कोशिश की। किसी तरह उन्होंने गाड़ी बचाते हुए कॉलोनी के अंदर अपने प्लॉट तक पहुंचकर स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई। इतने में पीछा कर रहे कार सवार भी वहां पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, जिसके बाद आरोपी कार सवार तेजी से गाड़ी मोड़कर रायबरेली रोड की ओर फरार हो गए।घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फायरिंग से कॉलोनीवासियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, गोलियों की आवाज सुनकर बच्चे और महिलाएं डर के मारे घरों में दुबक गईं।पीड़ित समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया।थानाध्यक्ष डी.के. सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
स्थानीय लोग बोले पहली बार कॉलोनी में हुई ऐसी वारदात
बीसीसी हाइट्स कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि यह कॉलोनी अब तक शांतिपूर्ण रही है। शाम के समय पार्क में बच्चे खेलते हैं और महिलाएं टहलने निकलती हैं। लेकिन अचानक हुई फायरिंग की घटना से सभी लोग दहशत में हैं। लोगों ने प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।पुलिस ने आसपास के थानों को भी अलर्ट किया घटना के बाद मोहनलालगंज पुलिस ने पीजीआई और नगराम थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी सतर्क किया है ताकि आरोपियों की कारों का पता लगाया जा सके। तीनों संदिग्ध गाड़ियों थार, सफारी और एक अन्य कार की पहचान के लिए नाकेबंदी कराई जा रही है।
