मोहनलालगंज, लखनऊ। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद शाखा लखनऊ की उपशाखा तहसील मोहनलालगंज की नई कार्यकारिणी का गठन आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को पूर्ण लोकतांत्रिक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन जिला उपमंत्री रंजीत वर्मा तथा तहसील अध्यक्ष सरोजनीनगर सुधीर कुमार शर्मा ने निर्वाचन अधिकारी के रूप में सकुशल संपन्न कराया।कुल 81 सदस्यों ने मतदान किया और 100 प्रतिशत मतदान के साथ सभी सदस्यों ने संगठन के प्रति अपने गहरे लगाव और अनुशासन का परिचय दिया। अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष तथा ऑडिटर पदों के लिए मतपत्रों के माध्यम से मतदान कराया गया, जबकि अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।अध्यक्ष पद पर अमरीश कुमार ने 49 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी आशीष अवस्थी को 32 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर महताब एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुश्री रंजू निर्विरोध निर्वाचित हुईं। मंत्री पद के लिए हुए मुकाबले में विकास दीक्षित ने 51 मत पाकर विजय हासिल की, जबकि अहमद अब्बास को 17 और रोशनी साहू को 13 मत प्राप्त हुए। उपमंत्री पद पर विवेक वर्मा ने 60 मत पाकर विजय प्राप्त की, जबकि ओमकार नाथ यादव को 21 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार ने 45 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, वहीं राजमुकुंद को 36 मत मिले। ऑडिटर पद पर अमित श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।निर्वाचन प्रक्रिया के सफल आयोजन पर तहसील मोहनलालगंज के सभी सदस्यों, सहयोगियों, निर्वाचन अधिकारियों एवं उपस्थित जिला पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही समस्त जनपद के साथियों को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के 64वें स्थापना दिवस की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
