लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कूढ़ा गांव में घरेलू विवाद के चलते एक युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने की सूचना पर पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली। पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कूढ़ा निवासी विशाल पुत्र कालिका ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई गुड्डू पुत्र कालिका पत्नी से विवाद के बाद अपने कमरे में बंद होकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि गुड्डू लाल साड़ी के सहारे छत की कुंडी में फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए उसे नीचे उतारा और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।प्राथमिक जांच में पता चला कि गुड्डू शराब के नशे में था तथा पत्नी से विवाद के चलते आवेश में आकर यह कदम उठाने जा रहा था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की इस तत्परता की ग्रामीणों व स्थानीय नागरिकों ने जमकर सराहना की। लोगों ने कहा कि अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस टीम में आरक्षी किशन जायसवाल और आरक्षी सत्येंद्र शामिल रहे।इस संबंध में मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। समय रहते कार्रवाई करने से युवक की जान बचाई जा सकी। पुलिस आमजन की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
