लखनऊ। मोहनलालगंज विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत समेसी में वर्ष 2012 में निर्मित मिड-डे मील शेड के निर्माण कार्य में अनियमितता और अभिलेखों की अनुपलब्धता को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ के पत्र के आधार पर नगराम थाने में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिड-डे मील शेड के निर्माण कार्य से संबंधित संशोधित प्राक्कलन, स्वीकृति आदेश, सामग्री क्रय के बिल-बाउचर, टेंडर माप पुस्तिका और कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र आदि अभिलेख ग्राम पंचायत सचिव द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए। इस कारण उच्चाधिकारियों ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत सचिव समेसी द्वारा आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत न करने में ग्राम विकास अधिकारी मोहनलालगंज पंकज कुमार वर्मा की लापरवाही पाई गई। आरोप है कि उन्होंने समय रहते अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए, जिससे कार्यवाही बाधित रही।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मोहनलालगंज, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर नगराम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन अब मामले की गहराई से जांच कर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई करेगा।
