मोहनलालगंज।लखनऊ,दिल्ली मेट्रो स्टेशन लाल किला के पास सोमवार को हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद राजधानी पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को सर्किल क्षेत्र के सभी थानों में विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया।एसीपी पांडेय ने खुद मोर्चा संभालते हुए निगोहां टोल प्लाजा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजारों व भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल के साथ सघन गश्त की। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए अपील की गई कि यदि कहीं कोई लावारिस वाहन, बैग, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल नजदीकी थाने या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दें।उन्होंने आमजन से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “सतर्क रहना ही सुरक्षा का सबसे बड़ा उपाय है। अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।गश्त के दौरान पुलिस टीम ने स्थानीय दुकानदारों, यात्रियों और राहगीरों से संवाद भी किया और उन्हें सावधानी बरतने, सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने व असामाजिक तत्वों से दूरी रखने की सलाह दी।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूरे सर्किल में सतत निगरानी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर गश्त के साथ-साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग और सी सी टी वी फुटेज की निगरानी भी तेज कर दी गई है।एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा ताकि आमजन को सुरक्षा का भरोसा और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश मिल सके।
