निगोहां,लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र में अखबार बेचने वाले एक हॉकर के साथ लूट की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव निवासी अमरेश कुमार मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पिछले करीब 20 वर्षों से अखबार वितरण का कार्य कर रहे हैं। रोज की तरह वे बीते रविवार को अपने घर से साइकिल पर गौतमखेड़ा गांव की ओर अखबार बांट कर वापस जा रहे थे। तभी रास्ते में सुनसान जगह पर पहुंचे ही थे कि दो अज्ञात युवक, जिन्होंने अपने चेहरे पर मास्क से ढक रखे थे, अचानक उनके सामने आ खड़े हुए। अमरेश कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दोनों बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट करने लगे। आरोप है कि बदमाशों ने उनके पास से सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन और कुछ नगद रुपये लूट लिए।घटना के दौरान जब राहगीर उधर से गुजरे तो बदमाश जंगल की ओर भाग निकले। पीड़ित अमरेश कुमार ने बताया कि घटना से वह इतने भयभीत हो गए थे कि तत्काल किसी को जानकारी नहीं दे सके। बाद में अपने एक रिश्तेदार के साथ हिम्मत जुटाकर थाना निगोहां पहुंचकर तहरीर दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध युवकों की तलाश में पुलिस टीम को भेजा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन राहगीरों को रोककर छीना-झपटी की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों ने रात के समय गश्त बढ़ाने और संदिग्ध युवकों की सघन जांच की मांग की है।
