लखनऊ। वृंदावन सेक्टर-12 स्थित सोसाइटी में रविवार को निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ. योगेश प्रताप सिंह की देखरेख में बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य परामर्श लेने पहुँचे, जिसमें 220 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निःशुल्क औषधियाँ प्राप्त कीं। शिविर के आयोजन में होम्योपैथिक दवा निर्माता कंपनी रेडिएंट फार्मा से आलोक दीक्षित, बायो इंडिया से सुखेन्द्र सिंह तथा एमडीएचएल से जितेन सर का सहयोग सराहनीय रहा। डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी रविवारों में भी इसी प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ मिल सके।
