मिशन शक्ति, यातायात नियम और साइबर फ्रॉड से सुरक्षा पर दी अहम जानकारी
लखनऊ मोहनलालगंज निगोहां नगराम क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा, यातायात नियमों की जानकारी और बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगराम क्षेत्र के लक्ष्मणपुर स्थित सीपीएल पब्लिक इंटर कॉलेज में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एसीपी मोहनलालगंज विकास पाण्डेय ने छात्र–छात्राओं को मिशन शक्ति, ट्रैफिक नियमों और साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान एसीपी विकास पाण्डेय ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने छात्राओं से आत्मरक्षा के गुर सीखने और किसी भी उत्पीड़न या आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन नंबर 1090, 112 और 181 पर संपर्क करने की अपील की। यातायात सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से बचाव के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात संकेतों की जानकारी दी और बिना लाइसेंस वाहन न चलाने की हिदायत भी दी। इस अवसर पर थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या बैंक जानकारी साझा करने से बचें और किसी भी साइबर ठगी की शिकायत तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या वेबसाइट cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस जन-जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सुरक्षा और जागरूकता की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 व 10 की छात्रा सृष्टि वर्मा ने किया। इस दौरान मिशन शक्ति प्रभारी हिमांशु पांडेय, चौकी प्रभारी प्रदीप पाल, अल्पा देवी, टी.आर. वर्मा, अनूप पांडेय, नीतू सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।
