मोहनलालगंज।लखनऊ।नगराम। थाना क्षेत्र से निमंत्रण में शामिल होकर अपने घर लौट रहे दो मेहनतकश भाइयों की बाइक को तेज रफ्तार फोरव्हीलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें लोकबंधु अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रार्थी राजकुमार निवासी ग्राम गढ़ी मवइया मजरा परवर पश्चिम थाना बिजनौर, लखनऊ ने बताया कि बीते 7 नवंबर की रात लगभग 8 बजे उनके भाई रामसेवक पुत्र स्व. महादेव व चन्द्रशेखर पुत्र छोटेलाल नगराम से निमंत्रण से वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे डेहवा गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही मारुति फोरव्हीलर (UP 32 KH 3260) तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए उनकी गाड़ी में जोरदार भिड़ंत कर दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े व गंभीर रूप से घायल हो गये।ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर लेकर गये। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को लोकबंधु अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, रामसेवक का हाथ व चन्द्रशेखर का पैर टूट गया है, साथ ही दोनों के शरीर पर कई गंभीर चोटें भी आई हैं।परिजनों के अनुसार, दोनों मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह परिवार का खर्च चलाते थे। घर में इन दोनों के अलावा कोई दूसरा कमाने वाला सदस्य नहीं है। अचानक हुई इस भयावह दुर्घटना से परिवार पर रोज़ी-रोटी का संकट गहरा गया है।पीड़ित पक्ष ने दुर्घटना करने वाले वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन चालक की तलाश तेज कर दी गई है।
