लखनऊ | मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में सड़क किनारे चाभी लगी खड़ी अपाचे बाइक चोरी कर हाइवे की राग साइड पटरी से तेज स्पीड में भाग रहा युवक हड़बड़ा गया ओर बाइक सामने से आ रही कार में जा भिड़ी। दुर्घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के अतरौली गांव निवासी जीतेन्द्र प्रताप यादव ने बताया बुद्धवार की शाम को अपनी टीवीएस अपाचे बाइक से जरूरी काम से गौरा गांव गये थे, जहां चाभी लगी बाइक खड़ी कर दी, इस दौरान अचानक से उसकी बाइक स्टार्ट करने के बाद एक अज्ञात युवक बैठकर मौके से भगा निकला और रायबरेली हाइवे पर आने के बाद रांग साइड पटरी पकड़कर तेज रफ्तार में बाइक भगाने लगा इस दौरान हड़बड़ाहट में बाइक सामने से आ रही कार में जा भिड़ी जिससे दुर्घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी जहां मौजूद डाक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।