नगराम। नगराम थानाक्षेत्र के करोरा गांव निवासी एक किसान के घर के बाहर बंधा उसका पालतू बैल संदिग्ध परिस्थितियों में से दो दिन पहले गायब हो गया था । किसान द्वारा खोजबीन के दौरान बैल का शव घायलावस्था में गांव से दूर तमोरिया के जंगल में पड़ा मिला। किसान का आरोप है कि किसी अज्ञात द्वारा दरवाजे से खोल कर लें जाया गया। इस बाबत दी गई तहरीर पर नगराम पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। नगराम के करोरा गांव निवासी किसान राजकुमार पाल ने बताया कि घर के सहन में उसके पालतू बैल बंधे हुए थे सुबह उठने पर देखा गया कि उसका एक बैल गायब मिला, काफी खोजबीन की गई पता नहीं चला |खोजबीन के दौरान बुधवार के दिन करोरा से दूर तमोरिया गांव के पास स्थित वन विभाग के जंगल में शव मिला। इंस्पेक्टर नगराम हेमंत कुमार राघव ने बताया कि पीड़ित किसान राजकुमार पाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पशु चिकित्सक को बुलाकर बैल के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है आशंका है कि बैल खूंटे से छूटकर चला गया और किसी के खेत में चर रहा होगा जिस पर किसी के द्वारा उसके शरीर पर प्रहार कर घायल कर दिया गया फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।