
लखनऊ । मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डान बाक्सो के पास हाइवे पर बुधवार की सुबह एक अज्ञात महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए लेकिन नाकाम रही। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस के मर्चरी में रखवा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के डानबाक्सो के पास बुधवार की सुबह पांच बजे के करीब हाइवे पर रायबरेली से लखनऊ जाने वाली पटरी पर एक 33 वर्षीय अज्ञात महिला का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा देख उधर से गुजरे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए लेकिन नाकाम रही। मृतका के सिर के ऊपरी व पिछले हिस्से व रीढ की हड्डी में चोट के निशान थे। महिला ने पैरों में चप्पल नहीं पहन रखी थी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया जांच पड़ताल में पता चला है मृतका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। काफी दिनो से गौरा व मोहनलालगंज में रह रही थी । आशंका है सड़क पर पैदल जाते हुए किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई होगी। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवई की जाएगी।