लखनऊ। निगोहां के एसएनटी ग्राउंड में जारी NPL-2 के तीसरे दिन रोमांचक लीग मुकाबले खेले गए।पहले मुकाबले में एजुकेशन हब और पुरहिया की टीमें आमने-सामने आईं। टॉस जीतकर एजुकेशन हब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी पुरहिया ने निर्धारित 15 ओवर में 174 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एजुकेशन हब टीम महज 13.1 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गई और पुरहिया ने यह मुकाबला जीत लिया।दूसरे मुकाबले में त्रिवेदीगंज वॉरियर्स और कल्ली ब्रदर्स की टीमें भिड़ीं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी त्रिवेदीगंज वॉरियर्स ने 15 ओवर में 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कल्ली ब्रदर्स टीम महज 11.5 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट हो गई। त्रिवेदीगंज वॉरियर्स ने शानदार जीत हासिल की। टूर्नामेंट में तीसरे दिन भी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवकों का जमकर उत्साह देखा गया। मैच के दौरान ग्राउंड के किनारे खाने-पीने और अन्य स्टॉल भी सजाए गए। एनपीएल सीजन-2 युवा क्रिकेटरों के लिए प्रतिस्पर्धा और मनोरंजन का बेहतरीन मंच साबित हो रहा है।

