मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। जैती खेड़ा निवासी वारिस की पुत्री नरगिस ने ससुराल पक्ष पर दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर मारपीट, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाना मोहनलालगंज में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।पीड़िता के अनुसार उसका निकाह बीते 13 मई 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार आसिफ पुत्र आशिक अली, निवासी जैती खेड़ा, थाना मोहनलालगंज के साथ संपन्न हुआ था। विवाह में पीड़िता के पिता द्वारा लगभग पांच लाख रुपये खर्च कर बर्तन, कपड़े, गाड़ी, खान-पान सहित सान-शौकत के साथ निकाह कराया गया था। इसके बावजूद विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू कर दी गई।आरोप है कि पीड़िता के ससुर आशिक अली द्वारा लगातार दो लाख लाने का दबाव बनाया जा रहा था, ताकि वह कारोबार कर सके। मांग पूरी न होने पर पीड़िता को घर में न रखने की धमकी दी जाती थी। पीड़िता का पति आसिफ शराब का आदी बताया गया है, जो किसी प्रकार का काम-धंधा नहीं करता और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। सास रहमतुल, पति आसिफ और ससुर आशिक अली मिलकर कई बार पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा चुके हैं।पीड़िता ने तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि देवर आरिफ उर्फ कुल्लू द्वारा भी उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। ससुराल पक्ष के लोग उस पर दबाव बनाते हुए कहते थे कि अपने पिता से कहो कि लखनऊ स्थित जमीन बेचकर पैसा दें, नहीं तो उसे जला कर मार डालेंगे या जबरन तलाक करा देंगे।लगातार उत्पीड़न, मारपीट और धमकियों से पीड़िता मानसिक रूप से बेहद परेशान और भयभीत है। उसने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।इस संबंध में मोहनलालगंज पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
