नगराम। लखनऊ , नगराम थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नहर पटरी मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नगराम से बाराबंकी की ओर जा रही स्कूटी सवार महिला के सामने अचानक आवारा पशु आ जाने से स्कूटी अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरी, जबकि महिला डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पटरी पर गिर पड़ी। गनीमत रही कि महिला नहर में गिरने से बच गई, जिससे उसकी जान बच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रायपुर सदरा गांव निवासी अजीत की पत्नी किरन स्कूटी से इंदिरा नहर पटरी होते हुए बाराबंकी जनपद के लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर परिवां गांव स्थित अपने मायके जा रही थीं। दोपहर करीब तीन बजे जब वह हैदरगढ़ शाखा के हरदोइया रेगुलेटर से लगभग 500 मीटर आगे पहुंचीं, तभी अचानक सामने आवारा पशु आ गया। पशु को बचाने के प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी सीधे नहर में जा गिरी।हादसे के दौरान स्कूटी डिवाइडर से टकराने के बाद नहर में समा गई, जबकि महिला डिवाइडर से टकराकर नहर पटरी पर ही गिर गईं। इस दुर्घटना में महिला को चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से संभाला गया। सूचना मिलते ही डायल 112 के माध्यम से नगराम पुलिस मौके पर पहुंची।नगराम पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में गिरी स्कूटी की तलाश कराई, लेकिन नहर में गहरा पानी और तेज बहाव होने के कारण स्कूटी का पता नहीं चल सका। देर शाम तक तलाश जारी रही, पर सफलता नहीं मिली।इस संबंध में थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि स्कूटी की तलाश के लिए शारदा सहायक खंड-28 के अधिशासी अभियंता से नहर का पानी कम कराने के लिए अनुरोध किया गया है, ताकि स्कूटी को निकाला जा सके। उन्होंने बताया कि महिला की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
घटना के बाद इंदिरा नहर पटरी मार्ग पर आवारा पशुओं की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में रोष भी देखा गया। लोगों ने प्रशासन से नहर पटरी और मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
