भटकती अर्धमानसिक महिला को परिजनों से मिलवाकर पेश की मानवता की मिसाल…..
निगोहां पुलिस की संवेदनशीलता से जनता में बढ़ा भरोसा….
निगोहां,लखनऊ।निगोहां कस्बा इंचार्ज अनूप तिवारी ने एक बार फिर अपने मानवीय और संवेदनशील व्यवहार से पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत किया है। कई दिनों से भटक रही अर्धमानसिक विक्षिप्त महिला को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलवाकर निगोहां पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है।शनिवार देर शाम निगोहां कस्बे में पोस्ट ऑफिस के पास एक महिला को भटकते हुए देख कस्बा इंचार्ज अनूप तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए उससे पूछताछ की, लेकिन महिला अपनी पहचान या पता बताने में असमर्थ रही। इसके बावजूद कस्बा इंचार्ज ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महिला को नजरअंदाज नहीं किया।महिला के इशारों, हावभाव और स्थानीय जानकारी के आधार पर कस्बा इंचार्ज अनूप तिवारी ने सक्रिय प्रयास शुरू किए। लगातार खोजबीन और मानवीय प्रयासों के बाद महिला के परिजनों का पता लगाया गया। महिला की पहचान शीनू पत्नी राजेन्द्र कुमार, निवासी खदरा, थाना मदेयगंज, लखनऊ के रूप में हुई।परिजनों को सूचना देकर महिला के पति को थाने बुलाया गया, जिसके बाद महिला को सुरक्षित रूप से उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया। पत्नी को सकुशल पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और निगोहां पुलिस का आभार जताया।महिला के पति राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी तीन जनवरी से लापता थी, जिसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी। उन्होंने कहा कि निगोहां पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के कारण ही आज उन्हें अपनी पत्नी वापस मिल सकी।इस मानवीय कार्य की सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहना हो रही है। लोग कस्बा इंचार्ज अनूप तिवारी की संवेदनशील सोच, सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा कर रहे हैं। इस घटना से निगोहां पुलिस के प्रति आमजन का भरोसा और मजबूत हुआ है।
