निगोहां। लखनऊ,निगोहां थाना क्षेत्र के दीहा मजरा उतरावां गाँव में मंगलवार को ट्रक से मौरंग खाली करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निगोहा के दीहा मजरा उतरावां निवासी रामकुमार ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि विपक्षी शमशेर अली अपने परिजनों के साथ उनके खेत के समीप स्थित पूर्वजों की समाधि के पास ट्रक से मौरंग खाली कर रहा था। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और गला दबाकर उन्हें जमीन पर गिरा दिया।आरोप है कि इसके बाद विपक्षियों ने लाठी-डंडों से पीटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित का कहना है कि हमलावर उसे घसीटते हुए करीब 100 मीटर दूर ले गए और रास्ते भर मारपीट करते रहे। उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। निगोहां पुलिस ने घटना की तहरीर के आधार पर शमशेर अली, इस्लाम अली, रूबीना अली सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
