मोहनलालगंज। संवाददाता
रविवार को निगोहा के शेरपुर लवल में आयोजित बैठक में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी एडवोकेट अजीत सिंह चौहान को अधिवक्ताओं का व्यापक समर्थन मिला।
एडवोकेट श्याम सिंह की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में एडवोकेट अमर पाल सिंह ,राज बहादुर, रामलाल राही, श्याम सिंह, राजकमल सिंह, एडवोकेट राघवेंद्र प्रताप सिंह, विकास, शिव अटल सिंह, अजीत सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर अजीत सिंह चौहान को विजयी बनाने की अपील की।वक्ताओं ने कहा कि अजीत सिंह चौहान लंबे समय से अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहे हैं और उनके हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ते आए हैं। उपस्थित अधिवक्ताओं ने विश्वास जताया कि चुनाव जीतने के बाद चौहान अधिवक्ता समाज की आवाज को और मजबूती प्रदान करेंगे।कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता व नवोदित वकील भी मौजूद रहे।
