नगराम।लखनऊ,नगराम थाना क्षेत्र के देवती में निर्माणाधीन हाईटेंशन विद्युत लाइन परियोजना से लाखों रुपये मूल्य की तार चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में देव कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर धर्मेन्द्र सिंह ने नगराम थाने में नामजद तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देव कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी नगराम थाना क्षेत्र के देवती में मेसर्स आर.एस. इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के अंतर्गत 220 केवी बाराबंकी सतरिख से लाइन पर तार खींचने का कार्य कर रही थी। बीते 31 दिसंबर की रात कंपनी की साइट से भारी मात्रा में विद्युत तार चोरी कर ली गई।तहरीर में बताया गया है कि कंपनी में कार्यरत मुख्य लेबर मुसलिम हक पुत्र इनामुल, अपने साथी हसीबुर रहमान पुत्र ऐनल निवासीगण बटाना, औरैया वेस्ट बंगाल सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर साइट से 02 ड्रम तार तथा लगभग 600 मीटर कटे हुए तार चोरी कर ले गया। चोरी गए तार में ड्रम नंबर जेड-583 एवं जेड-566 शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई लगभग 3.696 किलोमीटर बताई गई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। ठेकेदार धर्मेन्द्र सिंह ने मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस से त्वरित जांच कर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने तथा चोरी गए माल की बरामदगी की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के परीक्षण के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ठेकेदारों और ग्रामीणों में चिंता का माहौल व्याप्त है।
