मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कनकहा पेट्रोल पंप के सामने रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब रायबरेली की ओर से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया।जानकारी के अनुसार, मृतक रामबरन निवासी ग्राम फत्तेखेड़ा मजरा कनकहा, थाना मोहनलालगंज, रविवार सुबह करीब 7:30 बजे साइकिल से मोहनलालगंज स्थित यूपीएएल फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहे थे। जैसे ही वह रायबरेली रोड पर कनकहा पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन UP 70 GL 2048 ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई और रामबरन की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी अर्चना ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पति रोज की तरह काम पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सुबह का समय होने के कारण आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में इंस्पेक्टर मोहनलालगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार व अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी जांच कर रही है।हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और आरोपी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
