
एक साइन के लिए छात्र को दो महीने से दौड़ा रही प्रधनाचार्य——–
मानसिक रूप से प्रताड़ित पीड़ित छात्र ने पूरे मामले की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की——–निगोहां। मार्कसीट में उत्तर प्रदेश बोर्ड से नाम मे एक शब्द गलत छप जाने से परेशान निगोहां के छात्र ने जब अपनी हाईस्कूल की मार्कसीट में नाम सही कराने के लिए निगोहां कस्बा स्तिथ अपने सत्यनारायण इण्टर कॉलेज पहुंचा तो कॉलेज की प्रधनाचार्य ने पहले तो धमकाया फिर एक महीने बाद आने की बात कहकर चलता कर दिया, छात्र जब एक महीने बाद पहुँचा तो फिर से उसे 10 दिन का समय दिया इसी तरह पिछले काफी समय से छात्र को दौड़ा रही है। प्रधनाचार्य द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित पीड़ित छात्र ने पूरे मामले की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की। निगोहां गांव निवासी किसलय शुक्ला ने बताया कि 2013 में निगोहां कस्बा स्तिथ सत्यनारायण इंटर कॉलेज से वह कक्षा 10 की परीक्षाउत्तीर्ण की थी ,मार्कसीट पर प्रार्थी के नाम में यूपी बोर्ड द्वारा एक शब्द गलत अंकित हो गया है नौकरी में जरूरत पड़ने पर छात्र ने मार्कसीट पर संशोधन के लिए सत्यनारायण इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य सरिता विश्वकर्मा को प्रर्थना पत्र दिया गया जहां प्रधानाचार्य द्वारा यह कहकर टाल दिया गया कि यह मेरे समय का नहीं है पुराने प्रधानाचार्य के समय का है उन्हीं से करवाना चाहिए था जबकि वह रिटायर्ड हो चुके है यह कहते हुए छात्र को बुरा भला सुनने लगी छात्र द्वारा बार बार निवेदन करने पर प्रधनाचार्य ने बोला की जाओ एक महीने बाद आना मेरे पास तुम्हारे लिए इतना टाइम नही है जब छात्र एक महीने बाद पहुंचा तब प्रधानाचार्य द्वारा अभिलेखों का हवाला देते हुए प्रार्थना पत्र को लेकर छात्र को 10 दिन बाद आने की बात कहकर चलता कर दिया जब 10 दिन बाद वापस विद्यालय गया तो फिर से प्रधानाचार्य द्वारा वही बात दोहराई गई जाओ 5 दिन बाद आना अभिलेखों की जांच नही हुई है। छात्र का आरोप है कि अभिलेखों की जांच उसके सामने की जा चुकी है।इसी तरह प्रधनाचार्य द्वारा छात्र को आये दिन दौड़ाया जाने लगा छात्र मानशिक और शरीरिक रूप से काफी परेशान होकर मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर और मोबाइल फोन पर पूरे मामले की शिकायत की।