
निगोहां। निगोहां के खुदीखेड़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में यूवक का शव नहर में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिवारिजनो ने बताया कि मृतक को मिर्गी का दौरा आता था वह दिन में घर से निकला था।
पुरहिया का मजरा राजाराम खेडा गांव निवासी राममिलन के बेटे राजेश उर्फ रंगा (23) का शव मंगलवार शाम ख़ुदीखेड़ा गांव किनारे नहर में उतराता मिला। पिता ने बताया कि उनके बेटा मंगलवार दिन में घर से निकला था और नहर किनारे टहल रहा था बेटे को मिर्गी का दौरा आता है शायद दौरा आने से वह नहर में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर निगोहां विनोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवही की जाएगी परिवारीजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नही लगाया। मिर्गी के दौरा की बात निकलकर आ रही हैं।