
रायबरेली – 29 अप्रैल को होने वाली दिशा की बैठक में सांसद राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा शर्मा कांग्रेस के तिलक भवन पहुंचे। उन्होंने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। अमेठी सांसद ने सम्मेलन में पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए। कहा कि बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट को ठीक कराना शुरू कर दें। पार्टी पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़ेगी। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की तरफ से सांसद सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल किए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि उन्होंने चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। हम केस लड़ेंगे और जीतेंगे। असल में उस केस में कुछ नहीं है। उनको 365 दिन में चार्ज शीट दाखिल करनी थी, लेकिन नौ अप्रैल को दाखिल किया और प्रचारित अब किया है। हमको पता है कि केस में कोई दम नहीं है। हमको कोर्ट से न्याय मिलेगा। वह जितना प्रताड़ना करना चाहें, करें,कांग्रेस पार्टी डरेगी नहीं।