नगराम पुलिस ने मामला दर्ज कर, घायलों को उपचार के लिए भेजा
लखनऊ । नगराम के काजीखेड़ा गांव में कूड़ा हटाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और लोहे के राड चले। इस मारपीट में दोनों पक्ष से महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को नगराम पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भेजा,जहां से चार लोगों को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से मामला दर्ज कर,जांच शुरू कर दी है।
घटना नगराम के काजीखेड़ा गांव की है। यहां की रहने वाली सरस्वती सोमवार को अपने घर के सहन में झाड़ू लगाकर कूड़ा पड़ोसी आदित्य के दरवाजे लगा दिया। पड़ोसी आदित्य ने कूड़ा लगाने का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी फिर दोनों तरफ से लोग जमा हुए और लाठी-डंडे तथा लोहे की राड चलने लगी। इस मारपीट में एक पक्ष से सरस्वती,नीलू,देवतादीन,जीवनलाल,हेमराज और दूसरे पक्ष से आदित्य पटेल,हर्षित पटेल व किरन घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा, जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को ट्रामा रेफर कर दिया। दोनों पक्षों में पिछले कई दिनों से नाली की सफाई को लेकर विवाद हो रहा है। इस मामलें में नगराम थाने के हरदोइया चौकी प्रभारी के पास शिकायत की गई थी लेकिन समस्या का हल नही निकल पाया था। इंस्पेक्टर नगराम बृजेन्द्र कुमार (अतिरिक्त)ने बताया कि दोनों तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।