लखनऊ। बारावफात और गणेश चतुर्थी के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगलवार को निगोहां थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ,मस्जिदों के धर्मगुरु, मौलाना,पुजारी एवं सभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की।
बैठक में बारावफात और गणेश चतुर्थी
शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर क्षेत्र में सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा व उनसे राय मशविरा भी लिया। इसके साथ लोगों की समस्याओं को भी सुना।
बैठक में निरीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जुलूस के दौरान नवयुवको द्वारा बाईक राइडिंग न कि जाए और शांति पूर्ण जुलूस निकाला जाए। वहीं गणेश चतुर्थी में अपील करते हुए कहा कि जहां पर मूर्ति स्थापना की जाय वहाँ जिम्मेदार लोग रात्रि में मौजूद रहे।