
(एसडीएम के निर्देश पर शेरपुर लवल गांव में जांच करने पहुंची राजस्व व पुलिस टीम को नही मिला कब्जा,जमीन की पैमाईश कर प्रधान के सुपुर्द)
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक रामविनय सिहं ने हाइवे किनारे स्थित सरकारी जमीन पर राजेन्द्र सिहं निवासी करनपुर थाना निगोहां पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुये शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी. तहसील प्रशासन पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुये बीते रविवार की शाम शिकायकर्ता रामविनय ने अपने घर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था लेकिन परिजनो की सक्रियता से उसकी जान बच गयी थी ओर झुलसे रामविनय को इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये चकबंदी,राजस्व समेत पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर बीते सोमवार को जांच के लिये मौके पर भेजी थी,जांच के दौरान जिस सरकारी जमीन पर शिकायतकर्ता ने अवैध कब्जे का आरोप लगाया वो पुरी तरह खाली मिली,जिसके बाद चकबंदी व हल्का लेखपाल ने गांटा स०-851क दर्ज बंजर भूमि की प्रधान व पूर्व प्रधान समेत ग्रामीणो की मौजूदगी में पैमाईश कर प्रधान प्रतिनिधि के सुपुर्द किया।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया शिकायतकर्ता राम विनय सिहं ने गांटा स०-851क जो कि सरकारी अभिलेखो में बंजर दर्ज है पर राजेन्द्र सिहं पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था,राजस्व टीम की जांच में सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का कोई कब्जा नही पाया,उक्त जमीन पर तीन पेड़ लगे हुये थे।जांच के बाद लिखापढी के बाद सरकारी जमीन को लि प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया।