पीजीआई।लखनऊ, मानकनगर थाना क्षेत्र में पत्रकार सुशील अवस्थी पर हुए हमले के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद सोमवार को श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू तथा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा पीड़ित पत्रकार सुशील अवस्थी के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। दोनों ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वह हर स्तर पर साथ खड़े रहेंगे और दोषियों को सख्त सजा दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने मौके पर ही थाना प्रभारी से फोन पर बात कर अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकार एवं उनके परिवार पर हमला समाज में असुरक्षा का संदेश देता है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।इस दौरान परिषद के विधिक सलाहकार एडवोकेट हाई कोर्ट विनोद मिश्रा ,लखनऊ जिला प्रभारी रघुनाथ सिंह, लखनऊ जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, लखनऊ आईटी सेल प्रभारी गौरव शुक्ला और लखनऊ जिला उपाध्यक्ष रिंकू शर्मा भी मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से घटना की निंदा करते हुए न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।इधर पीड़ित पत्रकार सुशील अवस्थी के पुत्र ऋषभ अवस्थी ने थाना मानकनगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के साथ उन्होंने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य डिजिटल सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं। परिवार ने बताया कि 18 नवंबर की रात अज्ञात लोगों ने उनके पिता को घर से बुलाकर ले गए और कुछ दूरी पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन देर रात उन्हें सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में लेकर आए राहगीरों के सहारे ढूंढ पाए।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की धर-पकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
