मोहनलालगंज। लखनऊ।स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान और मरीजों के प्रति समर्पण के लिए शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ पटेल को आइकॉन ऑफ हेल्थ 2025 के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान द टाइम्स ऑफ इंडिया संस्थान द्वारा ताज होटल, लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डॉ. सिद्धार्थ पटेल को सम्मानित करते हुए उनके लंबे समय से स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।सम्मान समारोह में स्वास्थ्य क्षेत्र के कई विशेषज्ञ, सामाजिक प्रतिनिधि, चिकित्सा जगत से जुड़ी हस्तियां और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने कहा कि ऐसी हस्तियां समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो निस्वार्थ भाव से लोगों की जिंदगी बचाने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में निरंतर जुटी रहती हैं।सम्मान मिलते ही मोहनलालगंज क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सिग्मा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर अस्पताल के कर्मचारियों व इलाके के लोगों ने डॉ. सिद्धार्थ पटेल का जोरदार स्वागत किया और फूलमालाओं से सम्मानित कर अपना गर्व व्यक्त किया।डॉ. सिद्धार्थ पटेल को मिला यह सम्मान न केवल उनके कार्यों की प्रतिष्ठा बढ़ाता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और समर्पण का एक नया मानक भी स्थापित करता है।
