सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो वायरल होने के बाद हुई शिनाख्त..…..
निगोहां। लखनऊ,निगोहां थाना क्षेत्र के गौतमखेड़ा स्थित बांक नाले में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मोहनलालगंज के राधाकृष्ण खेड़ा गांव से दो दिन पहले लापता हुए युवक का शव नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव को दो बोरियों में बांधकर पानी में फेंका गया था, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है।राहगीरों ने नाले में बंद बोरियों के साथ शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही निगोहां थाना प्रभारी मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार शव के साथ बंधी दोनों बोरियों में मौरंग और गिट्टी भरी हुई थी, जिससे यह स्पष्ट है कि शव को डुबोने की नीयत से नाले में फेंका गया।
स्थानीय ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों से शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित कराई, जिसके बाद पहचान अमित पुत्र ईश्वरदीन, निवासी राधाकृष्ण खेड़ा, मोहनलालगंज के रूप में हुई।
मृतक के बड़े भाई बेचा और छोटे भाई प्रेम ने बताया कि अमित शुक्रवार से लापता था। हालांकि, ग्रामीणों के अनुसार मृतक नशे का आदी था और उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। परिजनों ने फिलहाल किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी है और आसपास के क्षेत्रों में संभावित सबूतों की तलाश की जा रही है।घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि ग्रामीणों में हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ भी तेज हैं।
