मोहनलालगंज। लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी स्थित डीएलएफ गार्डन सिटी टाउनशिप में एक बार फिर चोरों ने बेखौफ़ होकर धावा बोल दिया। कॉलोनी के दो बंद घरों का ताला तोड़कर चोर कीमती सामान और नगदी ले उड़े। सोमवार सुबह घटना का खुलासा होते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच और आश्वासनों की वही पुरानी कहानी दोहराई गई। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने औपचारिकता निभाते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया।
कॉलोनी में नौवीं चोरी एक भी खुलासा नहीं, लोगों में दहशत और नाराजगी चरम पर……
गार्डन सिटी कॉलोनी में बंद घरों में चोरी की यह नौवीं घटना है। लगातार चोरियां होने के बावजूद पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। यही कारण है कि कॉलोनीवासियों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना तेजी से बढ़ रही है।
रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी का घर भी नहीं बख्शा……
कॉलोनी के सचिव अशोक त्रिपाठी ने बताया कि बिहार निवासी प्रमोद कुमार शर्मा, जो भारतीय वायुसेना से रिटायर्ड हैं, चार दिन पहले परिवार सहित बिहार गए थे। सोमवार सुबह उनका मुख्य दरवाजा टूटा मिला। चोर कमरे में घुसकर अलमारी तोड़कर कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए।दूसरा घर भी निशाना अवधेश यादव के घर से भी अलमारी साफ इसी कॉलोनी में चोरों ने अवधेश यादव के घर में भी उसी तरीके से अलमारी तोड़कर कीमती सामान और कैश चोरी कर लिया। चोरी के समय वह अपने घर सोनभद्र गए हुए थे।
मोहनलालगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल…….
इंस्पेक्टर डीके सिंह का कहना है कि घर मालिकों के लौटने के बाद उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस हर बार की तरह जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।लेकिन कॉलोनीवासियों का कहना है कि खुलासा करने का दावा पुलिस हर चोरी के बाद करती है, पर आज तक एक भी मामला सुलझा नहीं।डीएलएफ गार्डन सिटी समिति के सदस्यों का आरोप है कि पिछली कई चोरियों में सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे साफ दिखाई देने के बावजूद पुलिस आज तक कार्रवाई नहीं कर सकी।कुछ दिन पहले समिति के लोग पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं, जिसके बाद एसीपी विकास पाण्डेय ने कॉलोनी में सुरक्षा बैठक कर चौराहे से लेकर गलियों तक सुरक्षा बढ़ाने का वायदा किया था। लेकिन ताबड़तोड़ हो रही चोरियां साबित कर रही हैं कि जमीन पर सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सीमित है।
कॉलोनीवासियों का सवाल आखिर कब पकड़े जाएंगे ये चोर……
लगातार हो रही वारदातों से गार्डन सिटी के निवासी दहशत में हैं और पुलिस की लापरवाही पर खुलकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि सुरक्षा वादों के बावजूद चोरी की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रहीं, जिससे यह साफ है कि चोरों का हौसला पुलिस की नाकामी के कारण और बढ़ रहा है।कॉलोनीवासियों ने दो टूक कहा है कि अगर पुलिस की नींद न खुली तो किसी बड़े हादसे का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
