नशे की लत का पता चलते ही छात्रा ने तोड़ा था रिश्ता…..
मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धर्मावत खेड़ा गांव में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशी रावत की रविवार को दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या ने क्षेत्र को दहला दिया था। घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी आलोक रावत को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से खून से सना चाकू और भागने में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है।परिजनों और पुलिस के मुताबिक धर्मावत खेड़ा निवासी पूनम रावत की 20 वर्षीय बेटी प्रियांशी बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा थी। रविवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे जब उसकी मां पूनम किसी जरूरी काम से बाहर गई थीं, घर पर प्रियांशी और उसकी छोटी बहन महक मौजूद थीं। तभी बीबीडी क्षेत्र के लोनापुर गांव निवासी आलोक रावत अचानक उनके घर जा धमका।घर में मौजूद दोनों बहनों ने आरोपी को भीतर आने से रोकने की कोशिश की, लेकिन बेख़ौफ़ आलोक जबरन अंदर घुस आया। देखते ही देखते उसने प्रियांशी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रियांशी मौके पर ही दम तोड़ गई, जबकि आरोपी वारदात को अंजाम देकर बुलेट पर फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल की क्राइम टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर सोमवार को आरोपी आलोक को धर दबोचा।
रिश्ता तय था,लेकिन नशे की लत जानकर छात्रा ने कर दिया था इंकार…..
मृतका की मां पूनम रावत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब दो वर्ष पहले प्रियांशी और आलोक का रिश्ता तय हुआ था। इसी दौरान प्रियांशी को पता चला कि आलोक नशे की लत में डूबा रहता है। यह जानकर छात्रा ने साफ-साफ कह दिया था कि वह ऐसे युवक से शादी नहीं करेगी।बताया जा रहा है कि यही बात आलोक को नागवार गुज़री और बदले की नीयत से वह रविवार को प्रियांशी के घर पहुंचा और उसकी निर्मम हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को जेल भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से गांव और आसपास के क्षेत्रों में गम और रोष का माहौल बना हुआ है।
