निगोहां। लखनऊ ,मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त विकास पांडे ने शनिवार को निगोहां थाने में व्यापक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत एसीपी विकास पांडे सबसे पहले थाना परिसर पहुंचे, जहां पुलिस कर्मियों ने उनका स्वागत किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेख शाखा, मालखाना, हवालात, बीट बुक सहित सभी महत्वपूर्ण रजिस्टरों की बारीकी से जांच की। उन्होंने रजिस्टरों के रख-रखाव, अभिलेखों के संरक्षण और उनके समय से अपडेट होने पर विशेष जोर दिया। मालखाना और हवालात की स्थिति का भी विस्तार से निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई और सुरक्षा इंतजामों को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।एसीपी विकास पांडे ने मौजूद पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सतर्कता बढ़ाने, नियमित गश्त करने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत रखना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने स्थानीय जनता से भी सहयोग की अपील की। एसीपी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय से अपराधों पर नियंत्रण और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल और अधिक मजबूत किया जा सकता है।निरीक्षण के दौरान कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक अनूप तिवारी, उप निरीक्षक मनीष, थाना स्टाफ के पुलिस कर्मी तथा सुरक्षा में तैनात जवान भी मौजूद रहे।इस निरीक्षण को क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
