पीजीआई।लखनऊ,राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, वृंदावन सेक्टर-6 लखनऊ के राष्ट्रीय कार्यालय में नवनियुक्त राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. ए.पी. सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट के सम्मान में शानदार और भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने की, जबकि पूरे कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कुशलतापूर्वक किया। समारोह में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और जिले-जिले से पहुंचे सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे, जिससे आयोजन का माहौल पूरे दिन उत्साहपूर्ण बना रहा।समारोह में पत्रकार सुरक्षा, स्वतंत्रता और उनके अधिकारों पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि देश में पत्रकारों पर हो रहे हमले और लगातार बढ़ते जोखिम को देखते हुए ठोस कानूनी सुरक्षा अब वक्त की जरूरत है। इसी क्रम में परिषद ने घोषणा की कि प्रतिनिधिमंडल जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेगा और पत्रकार सुरक्षा बिल को संसद में लाने एवं पारित कराने की मांग रखेगा, ताकि पत्रकारिता को कानूनी ढाल और विशेष छूट प्राप्त हो सके।कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता गीता सिंह सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों से जुड़े कानूनी अधिकार, न्यायिक संरक्षण और चुनौतियों पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। संगठन की मजबूती के लिए विनोद मिश्रा को परिषद का विधिक सलाहकार नियुक्त किया गया, जिसका उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।कई पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से न केवल मीडिया की स्वतंत्रता और मजबूत होगी, बल्कि जमीनी स्तर पर निष्पक्ष पत्रकारिता को नई दिशा भी मिलेगी। पूरे कार्यक्रम में पत्रकार एकजुटता, गरिमा और जोश की स्पष्ट झलक देखने को मिली।कार्यक्रम का समापन पत्रकार सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता और संगठन को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ हुआ।
