मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में क्षेत्रीय फरियादियों की समस्याओं को सुनने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता के साथ मौजूद रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज श्री विकास कुमार पांडेय ने की, जबकि प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह सहित राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
दौरान अधिकारियों ने एक-एक प्रकरण पर विस्तार से चर्चा करते हुए फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुना। समाधान दिवस में जमीनी विवाद, भूमि सीमांकन, पारिवारिक कलह, अतिक्रमण और आपसी रंजिश से जुड़े कई प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।एसीपी विकास कुमार पांडेय ने संबंधित पुलिस व राजस्व टीम को निर्देशित किया कि प्रत्येक मामले में दोनों पक्षों को बराबर अवसर दिया जाए तथा निष्पक्ष और पारदर्शी निस्तारण को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को मौके पर ही हल करना है, इसलिए किसी भी प्रकरण में देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इसी क्रम में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कई मामलों में मौके पर ही जांच की और निस्तारण योग्य मामलों का तुरंत समाधान सुनिश्चित कराया। अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से फरियादियों में स्पष्ट संतोष देखने को मिला।समाधान दिवस के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर थाना परिसर पहुँचे और अधिकांश मामलों में उन्हें तत्काल राहत भी मिली।
