लखनऊ।अपराध नियंत्रण व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में निगोहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।एसीपी मोहनलालगंज विकास पांडेय और थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को निगोहां पुलिस टीम गौतम खेड़ा गांव के पास स्थित नाले के पास संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को दो युवक मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों युवक मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।जांच में पाया गया कि उनके पास मौजूद मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसी आधार पर दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये वाहन मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल है, जिसे बीते 12 नवंबर को बलराम पुर अस्पताल के पास से चोरी किया गया था।इसके अलावा पुलिस को मिली अतिरिक्त जानकारी के आधार पर एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई जो दोनों वाहनों के नंबर UP-32-NA-0406 और UP-32-MD-5207 पाए गए जिनकी चोरी की रिपोर्ट पहले से दर्ज थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों जीतू पुत्र चंद्रपाल निवासी लालता खेड़ा थाना निगोहां लखनऊ, दूसरे रहीश पुत्र लईक निवासी समर कॉलोनी थाना लिसाड़ी जनपद मेरठ हाल पता सफेद मस्जिद लाठी शिरोड नाका थाना लखनऊ,ने कबूल किया कि वे शादी-विवाह व भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों में बैटरी का काम करते हैं। इसी दौरान मौका पाकर पार्क की गई मोटरसाइकिलें चोरी कर लेते हैं और उन्हें औने-पौने दामों में बेच देते हैं।पुलिस का कहना है कि ये युवक शातिर तरीके से भीड़ में घुलमिल जाते थे, जिसके कारण इनकी गतिविधियों पर संदेह नहीं होता था।दोनों अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज मुकदमा के तहत नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस टीम का कहना है कि आगे की जांच में और भी खुलासों की संभावना है।निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
