लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धर्मावतखेड़ा गांव में रविवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। प्रेम में अंधे युवक ने 19 वर्षीय प्रियांशी रावत की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमों को लगाया गया है।रविवार दोपहर करीब 12 बजे बीबीडी क्षेत्र के लोनापुर गांव निवासी आलोक रावत प्रियांशी से मिलने उसके घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिवार वाले इसका विरोध करते थे।घर में बातचीत के दौरान जब प्रियांशी ने उससे बात करने से इनकार किया तो आरोपी बौखला गया। कहासुनी बढ़ी और तभी आलोक ने मौका पाकर अपने पास छिपाए धारदार हथियार से प्रियांशी का गला रेत दिया। यह खौफनाक नज़ारा मृतका की छोटी बहन ने देखा, जिसके चीखने पर घरवाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था।खून से लथपथ प्रियांशी को देखकर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मौजूद छोटी बहन भी सदमे में है। पूरे गांव में इस घटना को लेकर गम और गुस्से का माहौल है।सूचना पाकर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रल्ला पल्ली वसन्ध, मोहनलालगंज थाना पुलिस व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में यह पुष्टि हुई कि आरोपी हत्या की नीयत से ही आया था और मौका तलाश रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है।एडीसीपी दक्षिणी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।
सपा नेत्री अर्चना रावत पहुंचीं, शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया……
वारदात की खबर फैलते ही समाजवादी पार्टी की नेत्री अर्चना रावत भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। अर्चना रावत ने कहा कि
यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है। परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद और साथ देने का आश्वासन दिया। उनके पहुंचने से शोकग्रस्त परिवार को कुछ सहारा मिला।गांववाले इस घटना से बेहद आक्रोशित हैं। लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस पूरे मामले को अत्यंत गंभीरता से देखते हुए लगातार दबिश दे रही है।
