लखनऊ।। नगराम के काज़ीखेड़ा गांव मे कूड़े के ढेर को हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में नगराम पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्यवाही न होने से नाराज एक पक्ष से सामाजिक संस्था और किसानों ने नगराम थाने का घेराव कर आरोपियों पर धारा बढ़ाकर गिरफ्तारी की मांग कर धरना शुरू कर दिया।
के घंटे तक चले धरने की सूचना पर पहुंचे निगोहां इंस्पेक्टर के समझाने और अस्वशन क बाद धरना समाप्त हो सका।
बता दें की सोमवार सुबह काज़ीखेड़ा गांव निवासी देवतादीन की पत्नी सरस्वती झाड़ू लगाकर कूड़ा पड़ोसी आदित्य के दरवाजे लग रहे थे इस पर आदित्य ने कूड़ा लगाने का विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और लोहे की रॉड चली इस मारपीट में एक पक्ष से सरस्वती, नीलू, देवतादीन, जीवनलाल, हेमराज व दूसरे पक्ष से आदित्य पटेल, हर्षित पटेल व
किरन घायल हो गए थे।मामले में नगराम पुलिस द्वारा दोनों तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलों का उपचार के लिए सीएससी भेजा था।
वहीं मंगलवार सुबह सामाजिक संस्था के अनोद रावत की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीण नगराम थाने पहुंचकर देवतादीन के पक
Related Stories
September 8, 2024