
उन्नाव / पुरवा तहसील के अन्तर्गत नगर पंचायत कस्बा पुरवा के रहने वाले सन्तोष कुमार ने अपने अन्य साथियों के साथ उपजिलाधिकारी पुरवा उदित सेंगर को सामूहिक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हम सभी अपनी अपनी मछ्ली मुर्गा गोश्त की दुकान नगर पंचायत में फुटपाथ पर लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करतें हैं लेकिन पुरवा थाने की पुलिस प्रशासन हम लोगों को आये दिन परेशान करते हैं और दुकान नहीं लगानें देते हैं सभी की समस्या को उपजिलाधिकारी पुरवा ने सुना और सभी को भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत प्रशासन से बात करके स्थान चिन्हित कर दुकान लगवाया जायेगा सन्तोष कुमार के साथ ओमप्रकाश सोनकर इन्द्र कुमार मनोज प्रेमशंकर सोनू बैजू व अन्य साथी मौजूद रहे अब देखना है कि इन गरीबों की क्या शासन प्रशासन मदद करता है