
अमेठी जिले की तहसील तिलोई के ग्राम रेवटेडीह में ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव से बाहर निकलने के लिए दो मार्ग मौजूद हैं, लेकिन इनमें से एक मुख्य मार्ग लंबे समय से पूरी तरह बाधित है।ग्रामीणों का कहना है कि इस मुख्य मार्ग पर लगातार कीचड़ और पानी जमा रहता है। पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। यही वजह है कि बारिश या हल्की बूँदाबाँदी के बाद भी रास्ता दलदल में बदल जाता है।गांव के निवासी राजेश, सुरेंद्र, अभिजीत और रमेश ने बताया कि यह मार्ग विराज बाजार जाने का मुख्य रास्ता है। जब यह मार्ग बंद हो जाता है तो ग्रामीणों को मजबूरी में 10 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाकर विराज पहुंचना पड़ता है।विराज बाजार ग्रामीणों के लिए बेहद अहम है क्योंकि वहीं से दैनिक जरूरत का सामान खरीदा जाता है। यही कारण है कि इस मार्ग पर लोगों का आना-जाना हमेशा बना रहता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या काफी पुरानी है। सड़क निर्माण की मांग कई बार उठ चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था न होने से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी कठिन हो गई है।