
अमेठी के ग्राम मेढौना में बारिश के कारण एक मकान गिर गया है। मकान की मालिक वंदना लखनऊ में पढ़ाई कर रही हैं। उनकी मां इस समय दिल्ली में इलाज करा रही हैं।वंदना ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के 15 दिन बाद भी कोई जांच टीम मौके पर नहीं पहुंची है। मकान का बचा हुआ हिस्सा भी गिरने की स्थिति में है।खंड विकास अधिकारी राजकुमार शर्मा तिलोई ने बताया कि तहसील से जांच के बाद ही सरकारी अनुदान राशि दी जाएगी। लेखपाल अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि वे जांच के लिए आ रहे हैं, लेकिन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं। प्रशासनिक कार्यवाही में देरी से मकान के शेष हिस्से के गिरने का खतरा बना हुआ है।