मोहनलालगंज। लखनऊ। मोहनलालगंज विकास खण्ड के कनकहा स्थित आज़ाद मैदान में शुक्रवार को माई भारत लखनऊ के सौजन्य से उपनिदेशक विकास कुमार सिंह के निर्देशन एवं देख-रेख में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश बिंदेश्वरी एवं जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और मैदान में लगाए गए ओपन जिम का उद्घाटन भी किया।खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजेता प्रतिभागियों को ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश बिंदेश्वरी, जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार यादव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद साहू ने मेडल, सर्टिफिकेट एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।निर्णायक मंडल में ए.एस. डिफेन्स एकेडमी के प्रबंधक पूर्व सैनिक अजीत कुमार, आशीष कुमार, आरती दीक्षित, आलोक पहलवान एवं आंशिक यादव महिला मंगल दल अध्यक्ष शामिल रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उपनिदेशक विकास कुमार सिंह एवं माई भारत टीम की सराहना की गई।
