मोहनलालगंज। लखनऊ,कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दूसरे दिन मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी स्थित मीनापुर गांव के पास ऐतिहासिक सई नदी तट पर लगने वाले पौराणिक हटिया मेले में इस वर्ष जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही मेले में दूर-दराज के ग्रामीणों का तांता लगा रहा। खरीदारी करने वालों की भीड़ से पूरा मेला परिसर गुलजार रहा।करीब सौ वर्ष पुराना यह पारंपरिक मेला हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के बाद द्वितीया तिथि को आयोजित किया जाता है। ग्रामीण परंपरा से जुड़ा यह मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। घर-गृहस्थी के सामानों से लेकर खेती-किसानी के औजारों तक की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें दिखीं। मिट्टी के बर्तन, तवा, चिमटा, करहा, चकिया-सिलौटी जैसे घरेलू उपयोग की वस्तुओं की जमकर बिक्री हुई।मेले में आए बच्चों ने खिलौनों की खरीदारी के साथ झूलों का भरपूर आनंद लिया। वहीं महिलाओं ने चटोरी गली में टिक्की, पानी के बताशे, जलेबी और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लिया। पूरे दिन मेले में उल्लास का माहौल बना रहा।भीड़भाड़ के बावजूद पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। सिसेंडी चौकी इंचार्ज निमेष दुबे, गौरा चौकी इंचार्ज सौरभ सिंह, महिला एसआई मेघा तिवारी व आकांक्षा, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार सहित भारी पुलिस बल मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहा। पूरे आयोजन की निगरानी इंस्पेक्टर डी.के. सिंह के नेतृत्व में की गई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगौती यादव, पूर्व प्रधान रमेश कुमार उर्फ लट्ठा यादव, राजकुमार शुक्ला, ओमप्रकाश शुक्ला, राजू शुक्ला, पत्रकार आर.एस. तिवारी, एडवोकेट अभय पटेल, सुशील कुमार पटेल, मयंक पटेल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।सुरक्षा व अनुशासन के बीच संपन्न हुआ यह पारंपरिक हटिया मेला ग्रामीण अंचल की आस्था, संस्कृति और उत्सवप्रियता का प्रतीक बना रहा।
