नगराम क्षेत्र के छतौनी गांव में दिल छू लेने वाला उदाहरण, बीस हजार की आर्थिक सहायता पहुंचाई…….
मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज विकास खंड के अंतर्गत आने वाले नगराम क्षेत्र के छतौनी गांव में हुए दर्दनाक हत्याकांड के बाद अब इंसानियत की मिसाल पेश की गई है। बीते 19 सितंबर को हुई घटना में मृतक रामफेर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पिता के निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अब जब घर में तेरहवीं संस्कार की तैयारी चल रही थी, तब आर्थिक तंगी के कारण परिजनों के सामने संकट खड़ा हो गया था।
ऐसे कठिन समय में आगे आए समाजसेवी एवं जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव ने मासूम बच्चों के आंसू पोंछने और तेरहवीं संस्कार में मदद के लिए अपनी ओर से बीस हजार नगद की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह राशि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष गुप्ता के माध्यम से मृतक रामफेर की पुत्री प्रियंका और पुत्र प्रिंस को सौंपी गई।इस दौरान समाजसेवी अरुण यादव ने कहा कि इन मासूमों का दर्द शब्दों में नहीं बताया जा सकता। यह परिवार अब समाज की जिम्मेदारी है। मैं हमेशा इनके साथ खड़ा हूं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की जांच जारी है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।गांव के लोगों ने समाजसेवी अरुण यादव के इस कदम की सराहना की और कहा कि आज के समय में जब लोग अपने में ही व्यस्त रहते हैं, ऐसे में किसी का दुख बांटना इंसानियत का बड़ा उदाहरण है।गौरतलब है कि नगराम के छतौनी गांव में बीते 19 सितंबर को हुई रामफेर की हत्या के बाद से परिवार गहरे सदमे में था। वहीं अब समाजसेवी की इस पहल ने परिवार को भावनात्मक और आर्थिक रूप से बड़ी राहत दी है।
