मोहनलालगंज। लखनऊ।नरेडको उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं नगर पंचायत मोहनलालगंज चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. अजय पाण्डेय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आगामी 20 दिसंबर को उनके पिता, समाजसेवी एवं व्यापारी नेता स्वर्गीय सुजीत पाण्डेय की पंचम पुण्यतिथि के अवसर पर विविध सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।डॉ. अजय पाण्डेय ने बताया कि इन सेवा कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य उनके पिता के जीवन आदर्शों—सेवा, संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकारों—को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि स्व. सुजीत पाण्डेय सदैव समाज के वंचित वर्ग की सहायता के लिए तत्पर रहते थे, और उन्हीं की प्रेरणा से यह सामाजिक अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय तथा दिव्यांग साथियों की मदद के लिए विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।कंबल वितरण अभियान इन कार्यक्रमों का प्रमुख आकर्षण रहेगा, जिसके अंतर्गत क्षेत्र के वृद्ध, निराश्रित और दिव्यांगजनों को कंबल व सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।इसी क्रम में शुक्रवार को ज्योतिनगर कॉलोनी, ज्योतिनगर अस्पताल तथा कोडरी गांव में ट्रस्ट की टीम द्वारा कूपन वितरण कार्यक्रम संचालित किया गया। बताया गया कि ट्रस्ट के स्वयंसेवक नगर पंचायत मोहनलालगंज के सभी वार्डों और गांवों में घर–घर जाकर कूपन वितरित करेंगे ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रह जाए।डॉ. पाण्डेय ने कहा कि यह आयोजन केवल स्मृति कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का एक प्रयास है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस सेवा अभियान में बढ़–चढ़कर हिस्सा लें और ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करें।
