
अमेठी* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण रविवार को तिलोई के राजभवन में सुना गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार सुने और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।कार्यक्रम में तिलोई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भी उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्र के कई अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’ केवल संवाद का माध्यम ही नहीं, बल्कि जनजागरण और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक को इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर समाज के विकास और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने भी प्रधानमंत्री के उद्बोधन को गंभीरता से सुना और उनकी बताई बातों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।